मुस्लिम संगठन ने देश की मदद के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में 786 रु दान करने की चलाई मुहीम

अलीगढ में फोरम फाॅर मुस्लिम स्टडीज एण्ड एनालिसिस ने देश की सुरक्षा में मदद के लिए एक मुहीम चलाई हैं जिसके अंतर्गत देश भर के मुसलमानों से  राष्ट्रीय सुरक्षा कोष में 786 रु दान करने की अपील की गई हैं.

इस बारें में फोरम फाॅर मुस्लिम स्टडीज एण्ड एनालिसिस (एफएमएसए) के निदेशक डाॅ जसीम मोहम्मद ने जानकारी देते हुए कहा कि मुस्लिम फोरम ने 786 रूपए नेशनल डिफेन्स फन्ड में दान करके एक मुहिम की शुरूआत की है ताकि देश के मुसलमान इस राष्ट्रीय कार्य में खुलकर दान दें.

उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम फोरम ने नेशनल डिफेन्स फन्ड को और भी आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 786 रूपए का ड्राफ्ट फन्ड में भेजा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम फोरम इसी प्रकार नेशनल डिफेन्स फन्ड में योगदान देने के लिए देश के मुसलमानों विशेष रूप से छात्र-छात्राओं को उत्साहित करेगा.

डाॅ जसीम मोहम्मद ने कहा इस समय मुस्लिम छात्र-छात्राएं, युवा, मुस्लिम संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों को आगे आना चाहिए तथा नेशनल डिफेन्स फन्ड में आर्थिक रूप से अपना योगदान देना चाहिए.

विज्ञापन