मांगरोल: देश में अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के साथ हेट क्राइम के मामले थमने का नाम ही ले रहे है. अब मांगरोल में मुस्लिम मजदूर को पीट-पीट कर अधमरा कर देने का मामला सामने आया है.
मांगरोल के बंदर विस्तार में ऊना तालुका के वासिमपुरा गांव के रमज़ान मंसूरी पेशे से मजदुर है. रविवार की रात को वे पास ही की बावन सबुरी दरगाह पर से उर्स से लौट रहे थे. बंदर रोड पर लिंक बंगले के पास चार लोगों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट की और घायल अवस्था में छोड़ कर चले गए.
मंसूरी ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें लकड़ियों से पीटा. साथ ही आरोपियों ने उनके 500 रु भी लुट लिए. मंसूरी ने बताया कि मारपीट के बाद जब उन्हें लगा कि मेरी मौत हो गई तो मुझे छोड़ कर भाग गए.
मंसूरी को जख्मी अवस्था में जब राहगीरों ने देखा तो उन्हें मांगरोल के अस्पताल पहुँचाया. हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें जूनागढ़ सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
ध्यान रहे हाल ही में राजस्थान के राजसमंद में मुहम्मद अफ्जरुल की हत्या कर दी गई थी. साथ ही आंध्रप्रदेश के राजमुंद्री में एपी नूरानी मस्जिद में मुआज्जिन का क़त्ल किया गया. दोनों ही मामले हेट क्राइम से जुड़े है.