मुंबई: स्कूल प्रशासन ने हिजाब पहनने पर लगाई रोक, मुस्लिम टीचर ने दिया इस्तीफा

hijab

मुंबई के एक स्कूल में एक मुस्लिम महिला टीचर के साथ धार्मिक भेदभाव का मामला सामने आया हैं.  कुर्ला स्थित विवेक इंग्लिश स्कूल की 25 वर्षीय खान शबीना नाज़नीन को स्कूल प्रशासन ने हिजाब पहनने पर स्कूल से निकाल दिया.

नाजनीन ने बताया कि पिछले दो साल से एक आईसीटी टिचर के तौर पर वह इस स्कूल पढ़ा रही थी. लेकिन जब जून महीने में नई स्कूल संचालिका ने पदभार संभाला तब से उनको हिजाब पहनने को लेकर परेशान किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि नई संचालिका के आने के बाद मुझसे  लगातार हिजाब और बुर्क़ा उतारकर स्कूल आने को कहा.

नाज़नीन ने बताया कि जब मैंने कहा कि यह मेरी पारंपरिक पोशाक है और इसे पहनने का मेरा संवैधानिक अधिकार है. ऐसे में उन्होंने 5 दिसंबर को इस्तीफ़ा दे दिया. हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल विक्रम पिल्लई ने इन आरोपों का खंडन किया है.

पिल्लई ने कहा कि प्रबंधन इस मामले की सुनवाई सोमवार को करेगा और नाज़नीन की शिकायत सुनेगा. उन्होंने कहा कि स्कूल में बहुत से मुस्लिम स्टूडेंट पढ़ते हैं पर आज तक किसी को भी हिजाब पहनते से नहीं रोका गया. नाज़नीन ने इसकी शिकायत शिक्षामंत्री विनोद तावड़े से भी की हैं.

विज्ञापन