उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में होली की वजह से मस्जिदों को कपड़े और तिरपाल से ढक दिया गया है. ऐसा शुक्रवार को होने वाली नमाज के चलते किया गया.
दरअसल, बीते सालों में कई बार घटनाएं सामने आई जिसमें मस्जिद या अन्य धार्मिक स्थलों पर रंग गिरने और डाले जाने से सांप्रदायिक तनाव सामने आया. इस बारे में अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को होली होने के कारण यह कदम बेहद जरूरी था.
वहीँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे चुके है कि होली मनाने में कोई परेशानी नहीं आणि चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों पर रंग ना पड़े और शुक्रवार की नमाज में कोई दिक्कत नहीं हो, ऐसे में अगर जरूरत पड़े तो मस्जिदों को ढक दिया जाए.
साथ ही कई शहरों में जुमे की नमाज का वक्त भी बदला गया है. नमाज के वक्त में एक घंटे की बढोतरी की गई है. ताकि नमाजियों को कोई परेशानी नहीं हो. साथ ही कोई अप्रिय घटना न हो.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अलीगढ़) राजेश ने बताया कि माहौल शांत बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है और नमाज का समय भी बदला गया है.