मुरैना: दुकानों से लूटा गया नमक, देर शाम दुकानों के बाहर से नमक की बोरियाँ हुई गायब

salt

नोट बंदी के कारण नमक की किल्लत की अफवाह के बाद देश के कई हिस्सों में अचानक से नमक के भाव 20 गुना से अधिक बढ़ गए थे. जिसके बाद बैंकों के बाहर लगी भीड़ किराने की दुकानों की और दोड़ने लगी. हालांकि सरकार ने देश में नमक की किल्लत से इंकार करते हुए देश में नमक के पर्याप्त स्टॉक की बात कही हैं.

लेकिन मध्यप्रदेश के मुरैना में किराने की दुकानों से नमक की लूट का मामला सामने आया हैं. शहर स्थित सब्जी मंडी और जीवाजी गंज की दुकानों के बाहर रखी नमक की कई बोरियों को देर शाम मुखौटा पहने हुए कुछ लोग ले गये.

शनिवार शाम को हुई इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि सब्जी मंडी और जीवाजी गंज के बाजार में दुकानों के आसपास बाहर रखी नमक की बोरियों को लोडिंग वाहनों से अपने साथ ले गए. इसी दौरान कुछ दुकानदारों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश भी की.

हालांकि इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लूट की इस घटना की अब तक किसी ने शिकायत नहीं की है.

विज्ञापन