उत्तर के प्रदेश के कैराना में हुए लोकसभा सीट के उपचुनाव के बाद से बिजली में बेतहाशा कटौती की जा रही है। स्थानीय लोगों को 24 घंटे में से तकरीबन 12 घंटे ही बिजली मिल रही है।
लोगों का कहना है कि पिछली 31 मई को आए चुनाव परिणाम के बाद से बिजली की कटौती की जा रही है। लोगों का कहना है कि मई में हुए लोकसभा के उपचुनाव से पहले इलाके में करीब 20 घंटे बिजली आया करती थी लेकिन बीजेपी उम्मीदवार के हारने के बाद से बिजली रहने का समय घटकर 12 घंटे हो गया है।
व्यापारियों का कहना है कि बिजली कम आने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पावर कट की वजह से चिलचिलाती गर्मी में सबसे अधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है। एक घंटे में औसतन 3 बार कट लग रहा है।
बता दें कि कैराना में भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुकुम सिंह की मृत्यु के बाद खाली हुई लोकसभा सीट पर 28 मई को उपचुनाव हुए थे। जिसमे बीजेपी की और से सांसद हुकुम सिंह के बेटी मृगांका सिंह को कड़ी हार मिली थी।
इस सीट पर राष्ट्रीय लोक दल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने हासिल की थी। तबस्सुम हसन को समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और वामदलों ने समर्थन दिया था।