पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल रॉय के बीजेपी में शामिल होने पर पाटीदार आन्दोलन के नेता हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लिया है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि मोदी जी ने कहा था कि वे किसी भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने इस सच साबित करते हुए एक-एक कर सभी को बीजेपी में ले लिया. हार्दिक ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी जी कहते थे की हम एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे, सही तो कहा था !! एक एक कर सभी को भाजपा में शामिल कर लिया !! मुकुल रॉय भाजपा के गणमान्य नेता बन गए !!”
मोदी जी कहते थे की हम एक भी भ्रष्टाचारी को नहीं छोड़ेंगे,सही तो कहा था !! एक एक कर सभी को भाजपा में शामिल कर लिया !!मुकुल रोय भाजपा के गणमान्य नेता बन गए !!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 8, 2017
हार्दिक ने अपने एक दूसरे ट्विट में लिखा कि ”2014 से पहले भ्रष्टाचारी जेल में जाते थे लेकिन 2014 के बाद भ्रष्टाचारी भाजपा में जाते हैं। सच में देश नहीं देश के नेता बदल गए !!”
2014 से पहले भ्रष्टाचारी जेल में जाते थे लेकिन 2014 के बाद भ्रष्टाचारी भाजपा में जाते हैं।सच में देश नहीं देश के नेता बदल गए !! pic.twitter.com/7DohYBVXtw
— Hardik Patel (@HardikPatel_) November 9, 2017
शारदा घोटाले के मुख्य आरोपी और टीएमसी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉल ने हाल ही में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी. इस अवसर पररविशंकर प्रसाद ने कहा कि ‘मुकुल रॉय के अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा. प्रसाद ने कहा कि मुकुल राय तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रहे हैं