मरहूम डॉ. अमृत लाल इशरत मधोक की 86वीं जयंती पर कल रात वाराणसी में संपन्न अखिल भारतीय मुशायरे में हिस्सा बने मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को दलितों का दर्द तो दिखाई देता है, लेकिन मुसलमानों की आहें उन्हें सुनाई नहीं देतीं. उन्होंने आगे कहा, प्रधानमन्त्री को दलितों के साथ मुसलिमों की भी चिंता करनी चाहिए.
मुसलमानों को लेकर उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा, अब तो उर्दू जबान को आतंकवाद की पहचान बना दिया गया है. मुल्क की पुलिस किसी भी मुसलमान को पकड़ती है तो उसकी जेब से एक उर्दू जबान में लिखा खत दिखा कर उसे आतंकवादी घोषित कर देती है.
उन्होमे आगे कहा, हिंदुस्तान में उर्दू पर दो बार बिजली गिरी. एक जब मुल्क का बंटवारा हुआ, दूसरे जब अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरी.
इसके अलावा उन्होंने भारत-पाक के रिश्तों को लेकर कहा कि अंग्रेजों ने अपना असलहा बेचने के लिए हिंदूस्तान के तीन टुकड़े भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश करा दिए.