हरियाणा के यमुनानगर में शनि मंदिर के मैनेजर द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना सामने आने बाद लोगों ने मैनेजर की जमकर पिटाई की और कपड़े फाड़ दिए. लोग उसे पीटते हुए पुलिस चौकी में ले आए. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, मैनेजर ने पीड़िता पर चोरी करने का आरोप लगाकर उसकी तलाशी के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ की. बता दें कि लड़की मंदिर में ही काम करती है.
शुरूआत में मंदिर के लोगों ने पहले तो मामला दबाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो लोगों की भारी भरकम भीड़ भी मंदिर परिसर में पहुंच गई. और गुस्साए लोगों ने मंदिर में तैनात मैनेजर की वहीं पिटाई करना शुरू कर दिया.
Haryana: Manager of Yamunanagar's Shani Mandir temple's committee beaten up,his clothes torn by people after he allegedly molested a minor girl, working in the temple, on pretext of checking after he leveled allegations of theft against her. Police say'FIR filed investigation on' pic.twitter.com/rUsEisJIfV
— ANI (@ANI) May 28, 2018
पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने छेड़छाड़ की शिकायत पुजारी और अपने परिजनों से की. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों को जब इस घटना के बारे में पता चला तो मामले को दबाने की कोशिश की.
लेकिन जानकारी मिलने के बाद लोगों ने मैनेजर मुकेश को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली. इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने उसके कपड़े फाड़ दिए व मुंह काला कर पीटते हुए रामपुरा चौकी ले गए और पुलिस को सौंप दिया.