जाकिर नाईक के सहयोगी एमएम अकबर को केरल पुलिस ने किया गिरफ्तार

mm

mm

वहाबी स्कॉलर जाकिर नाईक के अहम् सहयोगी एमएम अकबर को केरल पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. अकबर को ‘केरल का जाकिर नाइक’ के तौर पर पहचान मिली हुई है. वह पीस इंटरनेशनल स्कूल का डायरेक्टर है.

अकबर की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह ऑस्ट्रेलिया से हैदराबाद आया था और यहां से वह सोमवार को दोहा की फ्लाइट लेने वाला था. ये गिरफ्तारी केरल पुलिस द्वारा की गई है.

ध्यान रहे बीते दिनों केरल सरकार ने जनवरी 2018 में कोच्चि स्थित उनका स्कूल बंद करा दिया था. दरअसल, स्कूल की दूसरी कक्षा के छात्रों को पढ़ाई जाने वाली एक किताब को लेकर काफी हंगामा मचा था. हालंकि बाद में स्कूल ने इस किताब को वापस ले लिया था.

एमएम अकबर पर कथित तौर पर आईएसआईएस से रिश्ते के गंभीर आरोप है. दरअसल, केरल से लापता हुए 21 लोग  में से पीस स्कूल का एक कर्मचारी अब्दुल रशीद भी शामिल था. जो कथित रूप से अफगानिस्तान और सीरिया जाकर आईएसआईएस से जुड़ गए थे.

रशीद के साथ उसकी पत्नी यासमीन अहमद का लापता हो गई थी. वह भी इसी स्कूल में पढ़ाया करती थी. हालाँकि अकबर ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.

विज्ञापन