शनिवार सुबह लोकायुक्त पुलिस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में कार्यपालन यंत्री आनन्द प्रकाश राणे के घर पर छापा मारा. इस कार्रवाई में करोड़ों रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है.
लोकायुक्त द्वारा राणे के इंदौर एबी रोड पर शहनाई रेसीडेंसी फ्लैट क्रमांक बी-1/402 एवं उनके भाई विजय प्रकाश राणे के इंदौर स्थित मकान नं. 606 ए-2 बालाजी हाईट्स महालक्ष्मी नगर पर छापा मारा गया हैं. टीम को आनंद प्रकाश राणे और उनके भाई के घर से करोड़ों की संपत्ति के कागजात मिले हैं.\
अभी तक ये मिला
– जांच के दौरान ग्वालियर में आदित्य प्लाजा और मोहननगर में दो मकान.
– भोपाल के चूनाभट्टी सीआई इनक्लेव और कम्फर्ट कॉलोनी में दो मकान.
– इंदौर की शहनाई रेसीडेंसी में दो फ्लैट.
– विजयनगर की स्कीम 114 में मां विमला राणे के नाम प्लाट.
– विजयनगर में ही पत्नी अनिता राणे के नाम एक प्लाट.
– भाई के नाम लक्जरी कार और बेटे के नाम एक बाइक.
– इंदौर के बीसीएम हाईट्स इंदौर में एक फ्लैट के कागजात भी मिले हैं.
आनंद प्रकाश राणे के पास इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है. आवास और अन्य ठिकानों से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. उसकी कुल संपत्ति कितने की है, इसका खुलासा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा.