उत्तर-प्रदेश के मेरठ जिले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता का शव बरामद किया गया है.
पुलिस के अनुसार, कार्यकर्ता का शव एक बंद बोरे से बरामद हुआ. शव के सिर, चेहरा और गर्दन कटा हुआ है. मृतक की पहचान सुनील गर्ग के रूप में की गई है.
पेशे से लोहा कारोबारी सुनील आरएसएस का सक्रिय कार्यकर्ता था. रविवार शाम को वह सूरजकुंड तक जाने की बात कहकर घर से निकला था. स्थानीय लोगो का कहना है कि अंतिम बार वह भाजपा के नगर निगम प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करते देखा गया था.
पुलिस अधीक्षक मानसिंह (शहर) ने बताया कि मृतक के चेहरे पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. उनकी मोटरसाइकिल एक पार्किंग से बरामद कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि हत्या होने से पहले वह कहां-कहां गए और किन लोगों से मिले इसकी जानकारी एकत्र की जा रही है. जल्द ही इस मामले के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Loading...
विज्ञापन