उत्तरप्रदेश के रामपुर में बेहद ही प्रभावित करने वाला मामला सामने आया है. जहाँ ग्रामीणों ने प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के पकड़ा जाने पर उसके साथ हिंसा करने के बजाय बड़ा ही नेक फैसला लेते हुए दोनों को शादी के बंधन में बांध दिया.
हिंदुस्तान लाइव की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीणों के मुताबिक करीब दो साल पहले गाँव के ही एक व्यक्ति की बेटी की शादी बिलारी थाना क्षेत्र के मोहम्मद इब्राहिमपुर गांव में हुई थी. जिसके चलते उसकी विवाहिता बेटी का देवर मोहम्मद आजाद अपनी भाभी के मायके में आया जाया करता था.
इसी बीच आजाद और उसकी भाभी की बहन अरमाना के बीच प्यार हो गया. लेकिन, समाज के डर से दोनों अपनी मोहब्बत को दुनिया के सामने लाने से डरते थे. लेकिन इस मोहब्बत का खुलासा उस वक्त हो गया जब आजाद सोमवार रात को अरमाना से मिलने पहुंचा.
आजाद और अरमाना के मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर में हंगामाँ बरपा हो गया. जिस पर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन गांव के कुछ सभ्य लोगों ने मिलकर मंगलवार सुबह दोनों का निकाह करा दिया.