दिल्ली के भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी द्वारा एक सीलबंद घर का ताला तोड़ने का वीडियो सामने आया है। यह घर मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी का है। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने इस वीडियो को दिल्ली के भाजपा शासित नगर निगमों से जोड़ दिया है।
आप के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा की नोटबंदी और जीएसटी के बाद अब सीलिंग ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘वह (भाजपा) सुबह में सीलिंग करती है और शाम में ताला तोड़ती है। क्या वह समझती है कि लोग बेवकूफ हैं।’
ये ख़ुद ही सुबह सीलिंग करते हैं और ख़ुद ही शाम को जाकर ताला तोड़ देते हैं। इन्हें क्या लगता है कि लोग बेवक़ूफ़ हैं?
नोटबंदी, GST और अब सीलिंग करके भाजपा ने पूरी दिल्ली को बर्बाद कर दिया। https://t.co/1re8Ckbu3b
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 16, 2018
इसके अलावा ‘न्याय युद्ध’ अभियान चला रहे पूर्व कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा ने कहा, “रविवार को गोकलपुर इलाके में मनोज तिवारी द्वारा सील किए गए घर के ताले को तोड़ना एक ‘ड्रामा’ है। यदि बीजेपी इस मुद्दे पर गंभीर है, तो तिवारी समेत दिल्ली के सभी सांसदों को अपनी सरकार से सीलिंग के खिलाफ एक अध्यादेश लाने की मांग करनी चाहिए। आने वाले दिनों में कांग्रेस सीलिंग के खिलाफ अपने अभियान को तेज करेगी।”
#WATCH: Delhi BJP President Manoj Tiwari break sealed lock of a house in Gokalpur area of Delhi. He says 'If there are 1000 houses there then why was only one sealed? I oppose this pick and choose system so I broke the sealed lock.' (16.09.2018) pic.twitter.com/hMn6YlP3aG
— ANI (@ANI) September 17, 2018
वहीं तिवारी ने कहा कि वह गोकुलपुर गए थे जहां लोगों ने उन्हें बताया कि 1000 के बीच केवल एक घर को निगम ने सील किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने निगम की चुनिंदा नीति के विरुद्ध सील को तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सभी मकान अवैध रुप से बनाये गए हैं लेकिन खास मकान को ही निगम ने कार्रवाई के लिए चुना।’
उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय और उसकी निगरानी समिति से यह सुनिश्चित करने की अपील करना चाहते हैं कि सीलिंग अभियान के नाम पर चुनिंदा कार्रवाई न की जाए।