महाराष्ट्र: पहली बार कोल्हापुर में हुआ मुस्लिम महिला का मेयर के रूप में चयन

kolhapur-municipal

महाराष्ट्र के कोल्हापूर में पहली बार कोई मुस्लिम महिला मेयर का पद सँभालने जा रही हैं. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) उम्मीदवार हसीना फरास शहर की नई मेयर के रूप में चुनी गई हैं.

मेयर पद के लिए हुए चुनाव में हसीना फरास ने ग्यारह वोटों से जीत दर्ज की हैं. फरास ने तारारानी फ्रंट की उम्मीदवार स्मिता मने को 11 वोटों से हराकर 44 मत प्राप्त किये हैं जबकि स्मिता माने को 33 वोट ही मिले.

यह पहला मौका है कि कोल्हापूर में एक मुस्लिम महिला मेयर बन रही हैं. वहीँ डिप्टी मेयर के पद पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया हैं.

कांग्रेस के अर्जुन माने ने डिप्टी मेयर पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार विजय सिन्हा खाडे को हराते हुए डिप्टी मेयर के पद पर कब्जा जमाया हैं.

विज्ञापन