महाराष्ट्र में हुए नगरपरिषद के चुनावों के नतीजे सामने आ गये हैं. जिसके अनुसार कुल 2501 सीटों में भाजपा 610 सीट जीत कर पहले स्थान पर हैं. वहीँ कांग्रेस ने 6 सीटों से शिवसेना को पछाड़ा हैं.
रुझानो के अनुसार भाजपा को 610, एनसीपी 482, कांग्रेस को 408, शिवसेना को 402, मनसे को 12 व बीएसपी को 4 सीट मिली हैं. इसके अलावा अन्य दलों ने 583 सीटों पर कब्ज़ा जमाया हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के 25 जिलों के 147 नगर परिषदों और 17 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुआ हैं. इसमें 3,705 सीटों के लिए करीब 15,826 उम्मीदवार मैदान में हैं. करीब 70 फीसदी मतदाताओं ने अपना वोट डालकर इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया हैं.
वहीँ सांगली जिले में शिराला नगर पंचायत के लिए कोई नामांकन नहीं हुआ जबकि 28 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
विज्ञापन