मध्यप्रदेश: बीजेपी विधायकों के पार्टी के ही सांसद समर्थकों ने की मारपीट

fight in ekatam yatra 650x400 71516219315

fight in ekatam yatra 650x400 71516219315

भोपाल: मध्यप्रदेश में एकात्म यात्रा के दौरान काथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की और से बीजेपी विधायक को पीटने का मामला सामने आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आगर मालवा ज़िले में  एकात्म यात्रा के प्रवेश के दौरान ध्वज थामने को लेकर भाजपा विधायक गोपाल परमार और सांसद मनोहर ऊंटवाल के बीच कहासुनी हुई. जो मारपीट तक पहुँच गई. ध्यान रहे उंटवाल देवास-शाजापुर से सांसद है. तो वहीँ परमार मालवा-आगर से विधायक है.

दरअसल, सांसद ने खुद को वरिष्ठ बीजेपी नेता के साथ पूर्व मंत्री का हवाला देते हुए ध्वज लेकर चलने की बात कही. वहीं स्थानीय विधायक गोपाल परमार  ने कहा कि उनके क्षेत्र में यात्रा है तो ध्वज वही लेकर चलेगे. जिसके बाद दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गालियां दीं और धक्का-मुक्की की.

नेता जी को भिड़ते देख उनके समर्थक भी आपस में उलझ गए. समर्थकों के बीच जमकर लात-घूसे चले और मारपीट हुई. करीब 15 मिनट तक वहां अफरा तफरी मची रही. इस सबंध में विधायक ने कहा ‘सांसद ने अपनी औकात दिखा दी’ हालांकि ऊंटवाल ने जवाब में सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने अपनी बात पार्टी फोरम पर रख दी है.

विज्ञापन