
उत्तर प्रदेश: लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के बाहर पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन। कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा के खिलाफ जुटे लोग।
कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सज़ा सुनाये जाने के बाद से देशभर में पाकिस्तान को लेकर रोष व्याप्त है, इस सज़ा को लेकर आज लखनऊ के इस्लामिक सेण्टर ऑफ इंडिया के बाहर हजारों के तादात में मुस्लिमों ने विरोध प्रदर्शन किया. मदरसे के हजारों छात्रों ने एकजुट का परिचय देते हुए कुलभूषण जाधव की सज़ा माफ़ करने तथा उनकी रिहाई को लेकर ज़ोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया.
“पाकिस्तान, कुलभूषण को रिहा करो” जैसे नारे लिखी तख्तियां पकडे यह लोग पाकिस्तान विरोधी नारे बाज़ी कर रहे थे तथा कुलभूषण की रिहाई को लेकर गर्म धूप में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.
Uttar Pradesh: Protest against Pakistan and death sentence given to #KulbhushanJadhav, outside Islamic Centre of India in Lucknow pic.twitter.com/0oG5IzTgDn
— ANI UP (@ANINewsUP) 11 अप्रैल 2017