उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर भगवा रंग का कुछ ज्यादा ही खुमार छाया हुआ है. उत्तर प्रदेश सचिवालय को भगवा रंग में रंगने के बाद अब उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की बाहरी दीवार को भी भगवा रंग में रंग दिया.
इस मामले में विपक्ष ने योगी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार अपने हिंदुत्ववादी एवं भगवा एजेंडे को आगे बढ़ा रही है. बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड की तरफ से हज हाउस में भगवा पेंट कराया गया है. हालांकि इससे पहले हज हाउस की दीवारों पर सफेद और हरा रंग था.
Uttar Pradesh: Exterior walls of Haj House in Lucknow painted saffron. pic.twitter.com/xio9celKeL
— ANI UP (@ANINewsUP) January 5, 2018
इस मामले में भाजपा नेता विजय बहादुर पाठक योगी सरकार का बचाव करते हुए कहा, ‘जिस समुदाय का हाउस होता है, वह समुदाय तय करता है कि हाउस का रंग कैसा होगा. हज हाउस या सचिवालय के रंग पर निर्णय से मुख्यमंत्री या किसी मंत्री का कोई लेना-देना नहीं है.’
वहीँ सूबे के कैबिनेट मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि भगवा रंग एनरजेटिक और चमकीला है. इससे इमारतें खूबसूरत दिखाई देती है। विपक्ष के पास हमारे खिलाफ कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.