जैसे ही मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बड़े नोट बंद किये है तभी से देशभर में पैसा लूटने की घटनाएं यकायक खत्म ही हो गयी है, शायद मतदाताओं के साथ साथ देश के लूटेरे भी समझदार हो चले है लेकिन नोटों को लेकर देशभर में इतना हल्ला मचने के बाद भी उत्तर प्रदेश से ल्लोत की एक घटना सामने आ ही गयी. हो सकता है लूटेरा अभी इतना जागरूक नही हो पाया हो डीजीपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम में बुधवार को पूरे दिन कैश लूट की एक भी वारदात की सूचना नहीं आई।
देर शाम बरेली जोन के अमरोहा स्थित अजरोरी के जंगल में कैंटर सवार नत्थू सिंह के साथ साढ़े तीन लाख रुपये की लूट की सूचना आई। इसके बाद डीजीपी मुख्यालय ने सभी जिलों में हुई लूट और डकैती की वारदात का ब्यौरा मांगा गया, लेकिन अमरोहा छोड़कर किसी भी जिले से कैश लूट की सूचना नहीं मिली। आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश ने बताया कि अकेले लखनऊ से हर दिन चेन लूट समेत दो या तीन लूट की वारदात होती हैं, लेकिन बुधवार की रात से उनके जोन के 11 जिलों में से किसी में भी लूट की घटना नहीं हुई।
जहाँ एक तरफ देश के कालाबाजारियों में खलबली का माहौल है वहीँ आम जनता के पास इतनी फुर्सत नही के वो बैंक की लाइन छोड़कर किसी और काम को अंजाम डे सके, जिन्हें नए नोट मिल गये है वो खुद को किसी विजेता से कम नही समझ रहे और सोशल मीडिया पर नए नोट के साथ अपनी फोटो अपलोड कर रहे है.