राजस्थान के प्रतापगढ़ में बीती रात को क्रिसमस के आयोजन की तैयारी कर रहे ईसाई समुदाय के कार्यक्रम में भगवा गुंडों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान पुलिस ने पीड़ितों को ही गिरफ्तार कर लिया.
भगवा संगठनों का कहना है कि आयोजन के बहाने ये लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित करने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि आयोजकों ने दावा किया कि उन्हें घटना का संचालन करने के लिए जिला कलेक्टर से अनुमति मिली है.
हिंदू कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम को बाधित करने की कोशिश की, साथ ही पुलिस ने भी ये साबित करने की कोशिश की थी कि घटना वास्तव में एक धर्मांतरण में थी क्योंकि आयोजकों ने उनके साथ भजन पुस्तकों का इस्तेमाल किया था.
Protests in Rajasthan's Pratapgarh during a #Christmas event, protesters alleged religious conversion was being done during the event. Two people arrested on charges of forceful conversion pic.twitter.com/AQjyKmjAQ1
— ANI (@ANI) December 20, 2017
ध्यान रहे उत्तरप्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में भगवा संगठनो ने ईसाई समुदाय के लोगों को क्रिसमस न मनाने की धामकी दी हुई है. हाल ही में सतना में क्रिसमस के आयोजन की तैयारी कर रहे ईसाई समुदाय के लोगों से भगवा कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. साथ ही पुलिस ने पीड़ितों को धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार किया हुआ है.