मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंदन में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे ललित मोदी के बेटे रूचिर मोदी की राजस्थान क्रिकेट बोर्ड में एंट्री हो ही गई हैं.
रूचिर को अलवर ज़िला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निर्वाचित किया गया हैं. लवर ज़िला क्रिकेट संघ के चुनाव 21 अगस्त को संपन्न करवाये गए थे. चार महिननो के बाद बहुत गुपचुप तरीके से चुनावों को अंजाम दिया गया था.
आमतौर पर जिस दिन खेल संघ के चुनाव होते हैं उसी दिन नतीजों का एलान हो जाता है. लेकिन इस मामले में चार महीने बाद भी नतीजों का ऐलान नहीं किया गया.
ललित मोदी को भारत में आईपीएल का जन्मदाता माना जाता है. वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के चेयरमैन और कमिश्नर रहे हैं.
विज्ञापन