ताजमहल को लेकर छिड़े विवाद के बीच केरल के पर्यटन मंत्री ने ताजमहल को भारत की समृद्ध विरासत का प्रतीक करार देते हुए सल्यूट किया.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एक भारतीय होने के नाते मुझे हमारी समृद्ध विरासत पर गर्व है और ताज महल इसका प्रतीक है। केरल ताज महल को सल्यूट करता है।
As an Indian, I am proud of our rich heritage & #TajMahal symbolises it.
Kerala salutes Taj Mahal which inspire millions! #KeralaLeads https://t.co/UsWuCHUpN4— Kadakampally (@kadakampalli) October 18, 2017
हालांकि इससे पहले केरल टूरिज़म की और से 18 अक्टूबर को केरल टूरिज़म के ऑफ़िशल हैंडल से ट्वीट कर कहा God’s Own Country भारत को जानने के इच्छुक लाखों लोगों को प्रेरणा देने वाले ताज महल को सल्यूट करता है.’
God's Own Country salutes the #TajMahal for inspiring millions to discover India. #incredibleindia pic.twitter.com/TXqSXQ9AYQ
— Kerala Tourism (@KeralaTourism) October 18, 2017
ध्यान रहे पर्यटन मंत्री का ये बयान ऐसे समय में आया है. जब बीजेपी के कई नेता ताजमहल को लेकर विवादित बयान दे चुके है और ये सिलसिला जारी है.