केरल के पलक्कड़ जिले में एक आदिवासी व्यक्ति को एक किलो चावल चुराने के आरोप में स्थानीय लोगों ने इतना पीटा की युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
कडूकुम्न्ना निवासी 27 वर्षीय आदिवासी युवक ए.मधु को कुछ लोगों ने गुरुवार शाम को जंगल से पकड़ा था. वे उसे पीटते हुए बाहर लाए और उसे रस्सियों से बांध दिया और उसकी बेदर्दी के साथ पीटाई की गई. इलाज के लिए जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसने दम तोड़ दिया. इस दौरान लोग बचाने के बजाय उसके साथ सेल्फी लेते रहे.
पुलिस के अनुसार, युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. पलक्कड़ के पुलिस प्रमुख प्रतीश कुमार ने बताया- ”इस आदीवासी को गांव वालों ने बुरी तरह से पीटा है. हमने उन 7 लोगों की पहचान कर ली है. लेकिन शख्स की मौत उस वक्त हुई जिस वक्त वो पुलिस कस्टडी में था. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज कर लिया गया है. हम हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने से पहले पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. जिसके बाद लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
Kerala: Man dies after being tied up and thrashed by a mob in Palakkad district, people also took selfies after tying him up. Police register case pic.twitter.com/GGqisFy6Ve
— ANI (@ANI) February 23, 2018
बता दें एक हफ्ते के दौरान केरल में भीड़ की पिटाई से मौत की यह तीसरी ऐसी घटना है. पिछले महीने पल्लीपुरम में एक मानसिक रूप से बीमार महिला की लोगों की पिटाई कर दी थी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी.