केरल: इस्लाम धर्म अपनाने की वजह से युवक की धारदार हथियार से हत्या, कई दिनों से मिल रही थी धमकियाँ

murd

केरल के मलप्पुरम में एक 32-वर्षीय युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई हैं. युवक ने हाल ही में कुछ दिनों पहले धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम धर्म अपनाया था.

शनिवार की सुबह मलप्पुरम जिले के कोडिन्ही में फारूक नगर में युवक को सड़क किनारे मृत पाया गया. मृतक की शिनाख्त कोडिन्ही निवासी फैसल पी उर्फ अनीश कुमार पुत्र अनंतम नायर के रूप में हुई. स्थानीय लोगों सुबह तडके चार बजे सडक किनारे मृत अवस्था में देखा था.

स्थानीय निवासियों के अनुसार, युवक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे. फैसल पी उर्फ अनीश खाड़ी देश में ड्राईवर का काम करता था. 6 महीने पहले ही उसने इस्लाम धर्म अपनाया था जिसके बाद से उसे उसके परिवार वालों की तरफ से धमकियाँ मिल रही थी.

स्थानीय निवासियों के अनुसार, फिलहाल वह छुट्टी पर घर आया था. कुछ ही दिन पहले मृतक की पत्नी ने भी इस्लाम धर्म कबूल किया हैं. वह पोन्नानी की मौनाथुल में इस्लामी शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.

विज्ञापन