कर्नाटक के मडिकेरी निवासी रियाज की पिछले 9 साल से ईजजत्तुल इस्लाम मदरसा में एक शिक्षक के रूप में काम कर रहे थे. बीते सोमवार की रात 1.30 बजे जामा मस्जिद के कम्पाउंड में बने उनके निवास पर उनकी बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.
क्राइम ब्रांच शाखा के अधीक्षक ए एस श्रीनिवास, जो विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे हैं, ने मीडिया को बताया की उन्होने भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) जो आरएसएस का सहयोगी संगठन है. जिसने उस टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था, उस समारोह की विडियो पेश करने को कहा है.
भाजपा संसद ने उस समारोह के दौरान सुहास नमक व्यक्ति की हत्या का बदला लेने के लिए उकसाया था. बीएएमएस के जिला उपाध्यक्ष सुहास की अप्रैल 2008 में कासगोड में हत्या कर दी गई थी. सुहास की याद में 18 मार्च को कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.
इस बीच, आईयूएमएल राज्य समिति ने नलिन कुमार द्वारा के उत्तेजक भाषण के जांच की मांग की है. पार्टी के राज्य महासचिव केपीए मजीद द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सांसद के भाषण ने हत्यारों को हत्या करने के लिए प्रेरित किया था.
पुलिस ने स्थानीय टीवी चैनल से इस घटना की सात मिनट की वीडियो प्राप्त की है, जिसने उस समारोह के भाषण को प्रसारित किया था.
विज्ञापन