कश्मीर: अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब का शव मिला

aurangzeb 3 news 1528972055 618x347

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों द्वारा गुरुवार को अगवा किए गए सेना के जवान औरंगजेब का शव बरामद हुआ है। उनकी देर शाम ह्त्या कर दी गई। औरंगजेब का शव पुलवामा के गूसो इलाके में पाया गया है।

पुंछ जिले के रहने वाले औरंगजेब को अगवा उस समय किया गया जब अपने घर ईद की छुट्टियां मनाने के लिए जा रहा था। वे कल सुबह नौ बजे एक प्राइवेट व्हीकल से शोपियां की तरफ आ रहे थे। तभी कलमपोरा के पास आतंकियों ने वाहन को रुकवाया और उन्हें अगवा कर लिया।

जानकारी के अनुसार, औरंगजेब उस कमांडो ग्रुप का हिस्सा थे, जिसने हिज्बुल कमांडर समीर टाइगर को मार गिराया था। वे 44 राष्‍ट्रीय राइफल्‍स से थे और उनकी पोस्टिंग शोपियां में ही थी।

source: iStock

बता दे कि आतंकियों ने पुलवामा से स्थानीय नागरिक सहित स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) मोहम्मद इश्क अहमद को उनके घर के बाहर से अगवा किया हुआ हैं। इन दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

विज्ञापन