कर्नाटक उर्दू अकादमी ने उर्दू जुबान से दूर हो रहे इंग्लिश मीडियम के बच्चों के लिए एक नई पहल की शुरुआत करते हुए कई प्रोग्राम आयोजित किये हैं.
उर्दू अकादमी की और से इंग्लिश मीडियम स्कूलों में उर्दू इमला, उर्दू खुश ख़त, उर्दू उच्चारण और उर्दू लतीफे के नए प्रोग्राम आयोजित किये. उर्दू अकादमी का जोर इससे पहले हम्द, नात, कव्वाली के मुकाबले की और रहता था. पहली बार इस तरह के नए प्रोग्राम शुरू किये गए.
बेंगलुरु नाई हॉल में आयोजित समारोह में हुए इस प्रोग्राम में बच्चों ने शेर, लतीफ़ों, मुकाल्मो पर प्रेक्टिस करने के बाद उर्दू जुबानकी मिठास को बिखेरते हुए मुकाबलें में हिस्सा लिया. और मुकाबला जीत कर मुख्य अतिथि बच्चों के कवि हाफ़िज़ कर्नाटकी से ईनाम लिए.
उर्दू अकादमी के अध्यक्ष अजीज़ुल्लाह बेग की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में डॉक्टर फिरदौस की किताब ‘बच्चों कीधनक रंग दुनिया और मुनीर अहमद जामी की किताब’ मासूमियाँ ‘का विमोचन भी किया.