कर्नाटक में राज्य सरकार के दो इंजीनियर के घर से 5.7 करोड़ नए 2000 रुपए के नोट की बरामदगी हुई हैं. ये नए नोट छापे के दौरान 150 करोड़ की बेनामी सम्पत्ति के साथ मिले हैं. दोनों ही अधिकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के काफी करीबी हैं.
दरअसल 2013 में सीएम का पद ग्रहण करते ही चिकरयप्पा को पीडब्यूडी सेकेटरी नियक्त किया था. वहीँ एससी जयचन्द्र को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को काफी करीबी माना जाता हैं. दोनों पर पहले से ही भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप थे. जिसकों लेकर जांच चल रही थी.
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि वो किसी ऐसे सरकारी अधिकारी को नहीं जानते. जहां तक बात है करीबी होने कि तो राज्य के 6.5 करोड़ लोग मेरे अपने हैं. अगर संबंधित अधिकारी दोषी हैं तो उन पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.
कांग्रेस नेता बी जनारदन पूजारी ने कहा कि ‘यह एक गंभीर विषय है. दोनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी होना चाहिए. जांच होनी चाहिए की इनका बिग बॉस कौन है? इस पूरा घटना से पार्टी की छवि धुमिल तो हुई है, साथ ही बीजेपी को एक मुद्दा भी मिल गया है.’