बुधवार सुबह करनाल जेल में पानीपत बस अड्डे पर ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम टुंडा पर जानलेवा हमला किया गया. इस दौरान उसे गला दबाकर मारने की कोशिश की भी की गई. जिसके बाद टुंडा को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
टुंडा को पानीपत में एक निजी बस में 1997 में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में पानीपत की एक अदालत में पेश करने के लिए लाया गया था. इससे पहले टुंडा गाजियाबाद की डासना जेल में बंद था और बीती देर शाम को ही टुंडा को करनाल जेल में पानीपत कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया था.
करनाल के पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने कहा, कैदियों ने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की भी कोशिश की लेकिन सतर्क जेल स्टाफ ने उसे बचा लिया. उसे भारी पुलिस सुरक्षा में चिकित्सा जांच के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया.वह ठीक है.
टुंडा पर हमला करने वाले कैदियों की पहचान अमनदीप और जोगिंदर के रूप में हुई है. टुंडा पर अचानक जेल में हुए इस हमले के पीछे क्या वजह थी. इस बात का खुलासा नहीं हुआ हैं.