कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में दो कश्मीरी भाइयों के साथ इसलिए मारपीट की गई कि वे कन्नड़ भाषा बोलने में असमर्थ पाए गए.
घटना मंगलवार की है. दोनों भाई 11 दिसंबर को तड़के कार से लौट रहे थे. इस दौरान सड़क पर बाइक सवार दो युवको ने उनसे कन्नड़ में कुछ पूछा. जिसका वे जवाब नहीं दे पाए. कश्मीरी छात्रों ने कहा कि वह कन्नड़ नहीं जानते है तो युवकों ने फोन कर कुछ और युवकों को बुला लिया. साथ ही इस दौरान उनसे कन्नड़ बोलने पर जोर डालते रहे.
छात्रों के दोस्त ने बताया, जब छात्र और उसके भाई ने आपत्ति जताई तो दोनों युवकों ने फोन कर कुछ और युवकों को बुला लिया और उन पर पत्थर फेंके. उन्होंने उनकी कार भी तहस-नहस कर दी. घटना में दोनों को चोटें आई.
उत्तरी बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त चेतन सिंह राठौड़ ने बताया, ‘‘ हमने कश्मीरी लड़कों पर हमला करने पर महेश और हरीश नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया है.’’ पुलिस ने कहा कि महेश एक फैशन डिजाइनर है जबकि हरीश चालक है.
Very disturbed by the news of 2 brothers from Kashmir being assaulted in Bengaluru. I would urge the authorities to take strict action against the accused.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 19, 2017
इस मामले में जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘‘बेंगलुरू में दो कश्मीरी भाइयों की पिटाई की खबर से काफी परेशान हूं. मैं अधिकारियों से अनुरोध करूंगी कि वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें’’.