कश्मीर: दो दिन से था लापता शमीम अहमद, गोलियों से छलनी अवस्था में मिला शव

body
symbolic image

कश्मीर में सुधरते हालातों के बीच एक युवक का शव बुरी तरह से गोलियों से छलनी अवस्था में मिला हैं. शव की शिनाख्त शमीम अहमद के नाम से हुई हैं. जो दो दिन से लापता था.

22 वर्षीय युवक की गोलियों से छलनी शरीर कुलगाम के यारिपोरा के खेतों में से मिला हैं. मृतक शमीम अहमद पाटलू इस्लामाबाद जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के अर्वानी में रहता था. 19 अक्टूबर को कुछ अज्ञात बंदूकधारी उसके घर से उठाकर ले गये थे.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि शमीम के शरीर पर कई गोलियों के निशान थे.

पुलिस हत्यारों की तलाश में छापे मार रही हैं. वहीं कल रात हुई एक अन्य घटना में बंदूकधारियों ने शोपियां के चेरमार्ग गांव निवासी मोहम्मद आमीन भट्ट को घायल कर दिया. वारदात के बाद हमलावर रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले

विज्ञापन