कश्मीर में लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को प्रदर्शनकारियों ने पीडीपी सांसद के घर को जला दिया. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के चावलगाम में राज्यसभा सदस्य नजीर लावे के घर को भीड़ ने फूंक दिया. हालांकि उस वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था.
अहमद नजीर पीडीपी से राज्यसभा सांसद हैं. इस हमले के बाद पूर्व सीएम उमर अबदुल्ला ने ट्वीट किया, ”राज्यसभा सांसद के घर आग लगा दी गई. हथियार भी लूटे गए, हालात सुधरने के बजाए और खराब हो रहे हैं.”
PDP RS MP's house set on fire. Weapons reportedly looted after guards run away. Far from getting better things have taken an ugly turn today
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) August 31, 2016
गौरतलब रहें कि हिजबुला कमांडर बुरहान वानी की सुरक्षा बलों के हाथों मौत के बाद अब तक 77 लोग मारे जा चुके हैं. इस दौरान हजारों लोगों ने अपनी आँखों की रौशनी गँवा दी हैं.