दक्षिण कश्मीर में सोमवार को आतंकियों ने CRPF के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस हमलें में पांच जवान घायल हुए हैं.
एक पुलिस अफसर के मुताबिक, ‘यह हमला नेशनल हाईवे के वानपोह के पास तब हुआ जब जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे. हमले में अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. किसी ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. इलाके को सील कर दिया गया है और आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.’
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनंतनाग के वनपोह में सीआरपीएफ के इन जवानों पर हमले के बाद सेना और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी यहां पहुंच गए हैं. घटना के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है.
घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया हैं. सेना के अधिकारी हालात पर नजर बनाये हुए हैं. उडी हमलें के बाद आतंकियों का ये सीधा हमला हैं.
Five CRPF jawans injured in a grenade attack in Anantnag district's Wanpoh (J&K), being treated in a hospital. pic.twitter.com/4uKi8dkJwi
— ANI (@ANI) September 26, 2016