जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से छात्र नजीब अहमद रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है. आइसा के कार्यकर्ता अहमद को लापता हुए तीन दिन गुजर चुके हैं. शनिवार से अहमद के बारें में कोई जानकारी नहीं हैं.
एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के फर्स्ट ईयर का छात्र नजीब अहमद से शुक्रवार को ABVP कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. पुलिस ने बताया कि नजीब अहमद के अभिभावकों की शिकायत के आधार पर वसंतकुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 365 (किडनैपिंग) के तहत एक केस दर्ज किया गया है.
नजीब बदायूं का रहने वाला है. वह जेएनयू के माही मांडवी हॉस्टल के कमरा नम्बर 102 में रहता था. आईसा ने आरोप लगाया है कि एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) ने नजीब को गायब करा दिया है. हालांकि एबीवीपी ने इन आरोपों का खंडन किया हैं.
एबीवीपी नेता सौरभ का कहना है, “लापता नजीब शनिवार को खुद ही ऑटो में बैठकर बाहर गया था. आइसा कैंपस में सांप्रदायिक रंग देना चाहती है.” जेएनयू छात्रसंघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मामले में तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया.