केंद्र की मोदी सररकार द्वारा लाए गए ट्रिपल तलाक बिल को लेकर मुस्लिम महिलाओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में जारी विरोध के बीच आज राजस्थान के झुंझुनूं में हजारों की तादात में मुस्लिम महिलाओं ने इस बिल का विरोध सड़कों पर उतर कर किया.
पंद्रह साल की स्कूल जाने वाली लड़की से लेकर सत्तर साल की बुजुर्ग औरतें ने पर्दे का एहतमाम करते हुए मौन जुलूस की शक्ल में रैली निकाल कर कहा कि शरीयत के कानून में छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम पर सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि शौहर को जेल भेज कर सरकार किस तरह हमारी मदद करना चाहती है यह समझना मुश्किल है. सरकार इतनी फिक्रमंद है तो उसे मुसलमानों के लिए रोजगार, बेहतर तालीम के लिए प्रयास करना चाहिए.
विज्ञापन