झुंझुनूं: ट्रिपल तलाक बिल के खिलाफ हजारों मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन

jhun

केंद्र की मोदी सररकार द्वारा लाए गए ट्रिपल तलाक बिल को लेकर मुस्लिम महिलाओं का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों में जारी विरोध के बीच आज राजस्थान के झुंझुनूं में हजारों की तादात में मुस्लिम महिलाओं ने इस बिल का विरोध सड़कों पर उतर कर किया.

jhun

पंद्रह साल की स्कूल जाने वाली लड़की से लेकर सत्तर साल की बुजुर्ग औरतें ने पर्दे का एहतमाम करते हुए मौन जुलूस की शक्ल में रैली निकाल कर कहा कि शरीयत के कानून में छेड़छाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

No automatic alt text available.

जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम पर सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि शौहर को जेल भेज कर सरकार किस तरह हमारी मदद करना चाहती है यह समझना मुश्किल है. सरकार इतनी फिक्रमंद है तो उसे मुसलमानों के लिए रोजगार, बेहतर तालीम के लिए प्रयास करना चाहिए.

विज्ञापन