जलालाबाद: 2500 रुपये निकलवाने आए किसान की बैंक के बाहर लाइन में हुई मौत

jalaj

पंजाब के जलालाबाद में नोटबंदी से मौत का मामला सामने आया हैं. स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की स्थानीय शाखा के बाहर लाइन में खड़े एक किसान की मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार,आज सुबह जोगिन्दर सिंह अपने खाते से 2500 रुपये निकलवाने के लिए बैंक पहुंचे थे. इस दौरान बैंक के बाहर नकदी निकलवाने वालों की लाइनें लगी थी कि इसी बीच लाइन में लगे रहने के दौरान जोगिन्दर सिंह को कुछ घबराहट हुई और वह अचानक नीचे गिर पड़े. इसके बाद मोके पर ही उनकी मौत हो गई.

मृतक जोगिन्दर सिंह अपने पीछे 2 बेटो को छोड़ गए हैं. मृतक के भाई का आरोप हैं कि उसके भाई की मृत्यु की खबर स्थानीय लोगों में से एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर दी जबकि स्थानीय बैंक के किसी भी अधिकारी ने उन्हें सूचित करना भी वाजिब नहीं समझा.

बैंक मैनेजर संजीव कुमार ने माना कि लोग सुबह से लाइनों में लगे हुए थे, लेकिन जब वह दोपहर को खाना खाने गए तब उन्हें सूचना मिली कि बैंक में लाइन में लगे किसी व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रशासन और अस्पताल को सूचित किया.

विज्ञापन