देखे तस्वीरें: इजरायली पीएम ने पत्नी के संग किया मुग़ल धरोहर ‘ताज महल’ का दीदार

net

net

आगरा: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ मंगलवार को विश्व प्रसिद्ध मुग़ल काल की इस्लामिक धरोहर का दीदार किया. दोनों पति-पत्नी ने करीब चार घंटे ताजमहल देखने में व्यतीत किये.

ताजमहल में भ्रमण के साथ ही होटल अमर विलास में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लंच भी किया. नेतन्याहू के दौरे की वजह से सुबह 10.20 से दोपहर 12.30 बजे तक ताजमहल आम पर्यटकों के लिए बंद भी रखना पड़ा.

screenshot 9

बेंजामिन नेतन्याहू ताजमहल का दीदार करने वाले इजराइल के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनसे पहले साल 2003 में इस्राइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री एरियल शेरोन को दीदार ए ताज की ख्वाहिश अधूरी लेकर लौटना पड़ा था.ताजमहल का दीदार कर मंत्रमुग्ध हुए बेंजामिन नेतन्याहू, की प्रशंसा, पत्नी के साथ खिंचवाई फोटो

ध्यान रहे 15 महीने पहले नवंबर 2016 में आगरा आए इस्राइली राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन ने पत्नी निकेमा रिवलिन के साथ ताज का दीदार किया था.

नेतन्याहू ने पत्नी सारा और योगी के साथ किया ताजमहल का दीदार

इस्राइली प्रधानमंत्री का आज बाद में दिल्ली में भू-राजनैतिक सम्मेलन, रायसीना डायलॉग के तीसरे संस्करण का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है.

विज्ञापन