देश के पूर्वोत्तर राज्य असम के गोपालपारा के पेड़ों पर आईएस के 6 झंडे लहराते मिले. झंडों पर आईएस नॉर्थ ईस्ट लिखा हुआ है. पुलिस ने झंडे लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी बीजेपी के कार्यकर्ता है.
दरअसल, सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने झंडों को देखा था. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार लोग आए थे और वो झंडे लहराकर चले गए. पांच झंडे लहराते रहे लेकिन एक झंडा गिर गया था.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, ‘मैं रोज इस इलाके में टहलने आता हूं, मैंने तीन काले झंडे एक पेड़ पर लटके देखे, जिस पर ‘आइएस एनई’ लिखा था. मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी’.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पूर्व कांग्रेस काउंसिलर और वर्तमान भाजपा सदस्य तपन बरमान, मुजममिल अली, मुन अली, पुलक बरमान, दीप्योति थकुरिया और सरुज्योति बैश्या के रूप में की गई है.
Assam: Black flags with 'IS NE' inscribed on them found near Goalpara town police outpost on the bank of river Brahmaputra last morning. Police has seized the flags. (02.05.2018) pic.twitter.com/tJSoDU8Eou
— ANI (@ANI) May 3, 2018
इन सभी गिरफ्तार सदस्यों से बेलसॉर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और एक मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है.