असम: ISIS का झंडा लगाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सहित 6 गिरफ्तार

index (2)

देश के पूर्वोत्तर राज्य असम के गोपालपारा के पेड़ों पर आईएस के 6 झंडे लहराते मिले. झंडों पर आईएस नॉर्थ ईस्ट लिखा हुआ है. पुलिस ने झंडे लगाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी बीजेपी के कार्यकर्ता है.

दरअसल, सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने झंडों को देखा था. बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार लोग आए थे और वो झंडे लहराकर चले गए. पांच झंडे लहराते रहे लेकिन एक झंडा गिर गया था.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, ‘मैं रोज इस इलाके में टहलने आता हूं, मैंने तीन काले झंडे एक पेड़ पर लटके देखे, जिस पर ‘आइएस एनई’ लिखा था. मैंने तुरंत पुलिस को सूचना दी’.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान पूर्व कांग्रेस काउंसिलर और वर्तमान भाजपा सदस्य तपन बरमान, मुजममिल अली, मुन अली, पुलक बरमान, दीप्योति थकुरिया और सरुज्योति बैश्या के रूप में की गई है.

इन सभी गिरफ्तार सदस्यों से बेलसॉर पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है और एक मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन