कोलकाता: तीन तलाक के खिलाफ याचिका दाखिल करने वाली इशरत जहां के बीजेपी में शामिल होने के बाद अब उनकी वकील नाजिया इलाही खान भी भाजपा में शामिल हो गई.
ध्यान रहे तीन दिन पहले ही इशरत जहां ने बीजेपी की सदस्यता ली थी. पार्टी में शामिल होने के बाद इशरत जहां ने कहा था, “मोदी जी ने पीड़ितों के हित में एक क्रांतिकारी कानून बनाया, मैं बहुत खुश हूं. मैं पार्टी की महिला विंग में काम करूंगी.”
तीन तलाक मामले में इशरत जहां पांच याचिकाकर्ताओं में से एक थीं. उनके पति ने दुबई से 2014 में फोन पर तीन बार ‘तलाक’ बोलकर उन्हें तलाक दे दिया था. पति के इस कदम के बाद ट्रिपल तलाक को अवैधानिक और मुस्लिम महिलाओं के गौरवपूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां सुप्रीम कोर्ट में पहुंची थीं.
इशरत ने अपनी याचिका में कहा था कि उसके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक दे दिया. इशरत ने कोर्ट में कहा कि उसका निकाह 2001 में हुआ था और उसके चार बच्चे भी हैं जो उसके पति ने जबरन अपने पास रख लिए. 22 अगस्त 2017 को पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से तीन जजों ने तलाक-ए बिद्दत (तीन तलाक) को असंवैधानिक घोषित कर दिया था.
अब केंद्र सरकार तीन तलाक को आपराधिक घोषित करना चाहती है. इस सबंध में मोदी सरकार ने लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक-2017 (The Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) पारित करवा लिया. हालांकि राज्यसभा में अभी इस बिल का पास होना बाकि है.