कश्मीर घाटी में हालात बिगड़ते ही जा रहे है. राज्य का पढ़ा-लिखा तबका भी हथियार उठाकर आतंक का रास्ता चुन रहा है. कई मामले ऐसे सामने आ चुके है. जिनमे हाई एडुकेटेड और उच्च घराने के लोग आतंकी वारदातों में लिप्त पाए गए.
एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. श्रीनगर के द्रगुड़ गांव निवासी मोहम्मद रफीक का बेटा शमसुल हक पिछले 26 मई से लापता है. वह सरकारी मेडिकल कॉलेज से यूनानी मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक का स्टूडेंट है. इतना ही नहीं वह आईपीएस का भाई भी है.
शमसुल के लापता होने के साथ ही उसके आतंकियों से जुड़ने का शक गहरा रहा है. हालांकि परिवार ने पुलिस में सूचना नहीं दर्ज कराई है. पुलिस परिवार के लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है, ताकि जांच की जा सके.

इससे पहले हेड कांस्टेबल मोहम्मद मकबूल भट्ट का बेटा अबिद मकबूल भट्ट लापता हुआ था. उसकी 24 मार्च को एके-47 के साथ तस्वीरें सामने आई थी.
इसके बाद कश्मीर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में संविदा पर कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट्ट लापता हुए थे. जिन्हे मुठभेड़ में सैन्य बलों ने मार गिराया था.