कश्मीर से पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने ने अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को अगर दिक्कत है तो उसे गठबंधन तोड़ देना चाहिए. साथ ही उन्होंने महबूबा सरकार पर भी सवाल उठाया हैं.
बेग ने महबूबा मुफ्ती से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर बीजेपी के साथ गठबंधन का एजेंडा राज्य में लागू नहीं हो पा रहा हो तो महबूबा मुफ्ती को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगले छह महीने में अगर कोई प्रगति नहीं हुई तो मुख्यमंत्री के लिए यही वाजिब होगा कि वे इस्तीफा दे दें.
बेग के अनुसार महबूबा मुफ्ती खुद ही सरकार चलाने की प्रक्रिया सीख ही रहीं हैं क्योंकि उनको पहले से कोई विशेष अनुभव नहीं है जिसके कारण वह जम्मू कश्मीर की सरकार शासन चलाने में फेल हो रही है.
कश्मीर की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि पीडीपी की प्रतिद्वद्वी पार्टियां और देश से बाहर के दुश्मन, दोनों कश्मीर की स्थिति का फायदा लेने में जुटे हैं.