तेलंगाना के महबूबाबाद में कथित तौर पर एक महिला ने 500 और 1000 के नोटों पर बैन लगने के कारण आत्महत्या कर ली. हालांकि इस खबर को परिजनों ने गलत बताते हुए कहा है कि पारिवारिक कलह की वजह से महिला ने जान दी.
दरअसल, इस महिला ने बेटी की शादी के लिए कुछ दिनों पहले ही जमीन बेचीं थी. जमीन बेचकर महिला को 54 लाख रुपए मिले थे. महिला को जैसे ही 500 और 1000 के अवैध होने की घोषणा के बारे में जानकारी मिली. महिला टेंशन में आ गई और आत्महत्या कर ली.
कहा जा रहा हैं कि मंगलवार को नोटों पर बैन लगाए जाने के आदेश के बाद लोगों ने उसे बताया कि अब पैसे किसी काम के नहीं हैं. महबूबाबाद की कमिश्नर ने बताया कि परिवार में कुछ इस तरह की बातें थीं, जिनको लेकर महिला परेशान थी और उसने मौत को गले लगा लिया. इसे किसी सरकारी फैसले से ना जोड़ा जाए.
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या करना वाली विनोदा नाम की इस महिला ने जमीन बेची थी जिसका पैसा वो अपने बेटे और बेटी में बराबर बांटना चाहती थी, जिसको लेकर बेटा उससे खुश नहीं था। उसका बेटा इस बात को लेकर उसे परेशान कर रहा था.