फिर से पुराने रंग में की गयी हज हाउस की पुताई, सरकार बोली ‘कलर शेड डार्क हो गया था’

haj house

haj house

लखनऊ – सोशल मीडिया पर हज हाउस के भगवा रंग में पुताई के फोटो वायरल होने के बाद सरकार ने हज हाउस की फिर से पुताई करवा दी है. वहीँ भगवा रंग में रंगे जाने को लेकर इसका आरोप उसके सिर मढ़ने की प्रक्रिया साफ़ देखि जा सकती है.

गौरतलब है की पिछले दिनों सोशल मीडिया पर हज हाउस की कुछ फोटो वायरल हुई थी जिसमे हज हाउस को भगवा रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा था, सोशल मीडिया पर इस भगवाकरण की ज़ोरदार आलोचना की गयी, जिस कारण प्रदेश सरकार की काफी फजीहत हुई. जिसे लेकर दीवारों की फिर से पुताई करवाई गयी है तथा पुराने रंग में रंगा गया है.

भगवाकरण के इस मामले के लिए हज समिति के सचिव आरपी सिंह ने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। हज हाउस की दीवारों की भगवा रंग से पुताई पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने शुक्रवार को कहा था, ‘भगवा रंग पर विवाद नहीं खड़ा करना चाहिए क्योंकि ऐसा इमारत की सुंदरता की वजह से किया गया है।’

सचिव आरपी सिंह ने लिखा है, ‘मौके का निरीक्षण करने पर पाया गया कि जो कलर बाउंड्रीवॉल पर करने के लिए कहा गया था उसमें कलरिंग को गाढ़ा कर दिया गया था, जो निर्देशों के विपरीत था। इसे तत्काल संज्ञान में लेकर निर्देशों के अनुसार कार्य को सुधारने के लिए कह दिया गया है। मामले में ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।’

हज हाउस के दोबारा पुताई की ख़बरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं की बाज़ार गर्म है.

विज्ञापन