उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में लव जिहाद के नाम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है.
पंजाब से तहसील कोर्ट में शादी करने आए तीन युवकों के साथ पुलिस की मौजूदगी में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की. हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों के सदस्यों का कहना है कि ये लोग पंजाब से एक लड़की को भगाकर लाए हैं और उससे जबरन शादी करने जा रहे थे. जिनका धर्म लड़की से अलग है.
शिकायत के बाद पुलिस जब तीन आरोपियों और लड़की को जीप में बिठाने लगी तो हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की. वो इतने बेखौफ थे कि पुलिस की मौजूदगी में कथित आरोपियों की पिटाई करते रहे.
भगवा ब्रिगेड की गुंडागर्दी के आगे पुलिस इतनी बेबस थी कि जब वह लड़की और लड़कों को थाने लाई तो वहां भी हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. यहां तक कि पुलिसवालों को भी धमकाया.
हालाँकि इस मामले में बागपत के एसपी जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी इस पर कुछ बोलना जल्दबादी होगा. हमलोग मामले की जांच कर रहे हैं और हर चीज को ‘लव जिहाद’ से जोड़ना सही नहीं है.