पुराने नोटों के बंद होने से हो रही परेशानी को लेकर केंद्रीय मंत्री ने मांगी माफी

kalr

केंद्र सरकार द्वारा लिए गये 500 और 1000 के नोटों के बंद करने के फैसले से हो रही असुविधा के चलते केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्र ने माफ़ी मांगते हुए देश की जनता से धेर्य बनाये रखने की अपील की.

उन्होंने कहा, जाली नोटों के फैले जाल व आतंकवादियों को होने वाली फंडिंग रोकने के लिए और कालेधन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 1,000 व 500 के नोटों पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने जनता की परेशानियों को लेकर कहा, यह योजना बहुत गोपनीय थी इसलिए आम जनता को कठिनाइयां हो रही हैं.

कलराज ने कहा, ‘असल दिक्कत उन लोगों को हो रही है जिनके घरों में शादी-विवाह है या जिन्हें आपात चिकित्सा की जरुरत है. इन कठिनाइयों के लिए हम जनता से क्षमा चाहते हैं लेकिन हम भरोसा दिलाना चाहते हैं कि सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.

उन्होंने आगे कहा, शासन में होने के नाते हमारी बैंकों से भी अपील है कि वह न सिर्फ जल्द एटीएम व्यवस्थित करें बल्कि शादी विवाह और मरीजों के परिवारों के लिए विशेष व्यवस्था करें.

विज्ञापन