इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मुहम्मद (सल्ल.) पर आपत्तिजनक पोस्ट करने को लेकर मेवात जिले के बिछोर गांव में तनाव हो गया. विवादित पोस्ट करने वाला शख्स बीजेपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फेसबुक पर विवादित पोस्ट देख मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग के साथ हजारों की संख्या में छोर थाने के सामने पुन्हाना-होडल रोड को जाम कर दिया.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए तलाशी शुरू कर दी है. मुस्लिम समुदाय की और से पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है.
थाना प्रभारी समसुद्दीन ने बताया कि पुलिस ने मुन्ना दरगाह कमेटी बिछोर की शिकायत पर आरोपी रूपेश शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मुफ्ती मोहम्मद अकील ने बताया कि आरोपी से विवादित पोस्ट को हटाने और माफी मांगने के लिए कहा गया तो उसने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी.