गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर महिलाओं ने फेंकी चूड़ियाँ

vad

vad

गुजरात में बड़े पैमाने पर हो रहे बीजेपी के विरोध से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अछूते नहीं रहे है. रविवार को वड़ोदरा में रोड शो के दौरान उन पर आशा महिला कार्यकर्ताओं ने चूड़ियाँ फेंककर विरोध जताया.

चूड़ियाँ फेंकने वाली महिला कार्यकर्ताओं को तुरंत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महिला कार्यकर्ता की पहचान चंद्रिका बेन के रूप में हुई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ध्यान रहे कुछ दिन पहले ही सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) के एक समूह ने स्थानीय वडोदरा बीजेपी विधायक सतीश पटेल को घेर लिया था. वे बड़ी मुश्किल से अपनी जान छुड़ा पाए थे.

सामान वेतन और समान कार्य के लिए आंदोलन कर रही आशा कार्यकर्ताओं को विरोध करने से रोकने के लिए प्रशासन ने पुरे बंदोबस्त किये थे.

इसके लिए शनिवार देर रात से ही जिस स्थल पर आशा वर्कर बैठी हैं, उस संकुल के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए और कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया.

विज्ञापन