कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी हॉस्पिटल में एक साथ 65 से अधिक बच्चों की मौत ने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को हिला के रख दिया था. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. जो गुजरात के अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल से जुड़ा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही दिन में आईसीयू में भर्ती 9 बच्चों की जान चली गई. इन बच्चों की मौत के पीछे डॉक्टरों की लापरवाही सामने आई है. अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक एमएम प्रभाकर ने इस बात कीपुष्टि करते हुए कहा कि डॉक्टरों की गैरमौजदूगी के कारण बच्चों की मौत हुई है.
बच्चों की मौत पर कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल ने ट्वीट किया, ‘सरकार या तो इसे डॉक्टरों की लापरवाही माने या बताए कि क्या बच्चों की माताएं कुपोषित थीं.’
Death of children reported in another BJP ruled State #Gujarat. My heart goes out to their parents n family members.May God gv them strength https://t.co/e94hxtpn9Z
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) October 28, 2017
ध्यान रहे बीजेपी शासित राज्यों में बच्चों की मौतों का सिलसिला रुक नहीं रहा है. यूपी के गोरखपुर फिर फरुखाबाद में, झारखंड के जमशेदपुर में, छत्तीसगढ़ के रायपुर में मध्यप्रदेश के शहडोल में बच्चों की मौत के मामले सामने आ चुके है. हाल ही में एमपी के शहडोल में 36 शिशुओं की मौत का मामला सामने आया था.