गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम दौर के लिए गुरुवार को सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. दूसरे चरण में करीब 2.2 करोड़ वोटर वोट डालेंगे.
कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद, गांधीनगर, बनासकांठा समेत 14 जिलों की 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस दौर में कुल 851 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने मत का इस्तेमाल कर चुके है. शाह के अलावा आज पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, लाल कृष्ण आडवाणी समेत कई वीआईपी भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
BJP President Amit Shah cast his vote in Naranpura #GujaratElection2017 pic.twitter.com/dFQyY5JIDQ
— ANI (@ANI) December 14, 2017
वोट डालने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात की जनता को भारी संख्या में मतदान करना चाहिए. लोग विकास के हित में मतदान करना चाहिए. लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें लोग.
PM Modi's mother Heeraben arrives to cast her vote in a polling booth in Gandhinagar #GujaratElection2017 pic.twitter.com/orVeaNEKY6
— ANI (@ANI) December 14, 2017
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन ने वोट डाला. वोट डालने के बाद हीरा बा ने कहा, हे राम! गुजरात का भला करो! पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी अपना वोट डाला. वोट देने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का भरोसा जताया है.
Former Gujarat CM Anandiben Patel casts her vote in Ahmedabad's Ghatlodia. BJP's Bhupendra Patel is up against Congress's Shashikant Patel on this seat #GujaratElection2017 pic.twitter.com/4uVYtOf2bg
— ANI (@ANI) December 14, 2017
वोटिंग के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि आज दूसरे चरण के लिए वोटिंग है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि आज रिकार्ड वोट करें. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि गुजरात में नवसर्जन की शुरुआत हो चुकी है. आपका एक एक वोट लोकतंत्र की नींव को सुदृढ़ और सशक्त बनाएगा. गुजरात की जनता से अपील है कि गुजरात के उज्जवल भविष्य के लिए अधिक से अधिक वोट करें.